Indian News : कबीरधाम | पंडरिया के दो बूथों में EVM खराब होने की खबर आ रही है. कांग्रेस ने तत्काल चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की मांग की है. नवागढ़ और खुर्द बूथ नंबर 384/382 है. जिसके चलते मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा.
वही भानुप्रतापपुर के बूथ क्रमांक 126 में EVM खराब हुआ है. मोहला-मानपुर के औंधी के बूथ क्रमांक 226 में EVM में खराबी आई है. कोंडागांव के किबई बालेंगा के बूथ क्रमांक 5 में भी EVM में खराबी आई है |
बता दें कि छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. कई नक्सल प्रभावित इलाकों में भी वोटिंग होने के कारण चुनाव आयोग ने वहां 60 हजार सुरक्षा बलों की तैनाती की है. चुनाव संपन्न कराने के लिए 25,429 कर्मचारियों को लगाया गया है.
Read More>>>>>नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, CRPF जवान घायल
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153
