Indian News : महासमुंद। कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी मोहित जायसवाल के मार्गदर्शन में संयुक्त आबकारी टीम जिला महासमुंद द्वारा महासमुंद शहर वृत्त एवं आबकारी वृत्त सांकरा अंतर्गत की गई कार्यवाही में 01-01 प्रकरण दर्ज किया गया।
जिसमें महासमुंद शहर वृत्त अंतर्गत तुलसीदास मानिकपुरी, ग्राम गंजपारा वार्ड नंबर 19, महासमुंद से 8 स्टरेन बीयर मात्रा 5.200 लीटर, 4 पाव देशी मदिरा मसाला मात्रा 0.720 लीटर, 6 पाव जम्मू स्पेशल व्हिस्की 1.08 लीटर मदिरा कुल मात्रा 7.00 बल्क लीटर छत्तीसगढ़ राज्य निर्मित मदिरा जप्त किया गया।
आरोपी के विरूद्ध 34(2) एवं 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इसी प्रकार आबकारी वृत्त सांकरा के अंतर्गत की गई कार्यवाही में रामचरण पटेल, ग्राम राजाकटेल, थाना -सांकरा से एक 15 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन में 09 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब बाजार मूल्य 1800 रुपए एवं 03 प्लास्टिक ड्रम में कुल 300 किलो महुआ लहान बाजार मूल्य 15000 रुपए जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध प्रकरण 34(1)(क)(च), 34(2) एवं 59(क) के तहत कार्यवाही की गई।
Read More >>>> CSVTU वॉलीबॉल टीम में LCIT स्कूल ऑफ़ फार्मेसी खिलाड़ी गौरव सिंह हुए शामिल।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153
