Indian News : बुरहानपुर | बुरहानपुर पहुची जन आशीर्वाद यात्रा में भाजपा की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई थी। इस जन आशीर्वाद यात्रा से राष्ट्रीय नेताओ ने किनारा कर लिया था, वही मंत्री तुलसी सिलावट ने जन आशीर्वाद यात्रा की कमान तो संभाली । लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि बुरहानपुर की जनता काफी नाराज है ।

Read More<<<दुकान में चोरी करते पकड़ाया किशोर, दुकानदार ने की पिटाई

यहां भाजपा से पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस, हर्षवर्धन सिंह चौहान और मनोज तारवाला विकास कार्यों को लेकर टिकिट की दांवेदारी कर रहे हैं। जनता से आशीर्वाद लेने निकले भाजपाई स्वयं ही लड़ते नजर आए । अब देखना होगा कि भाजपा के प्रत्याशी जब स्वयं ही लड़ रहे हैं तो वे जनता का विकास कैसे करेंगे और उन्हें जनता का आशीर्वाद कैसे मिलेगा ।

You cannot copy content of this page