Indian News : रायपुर | केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर राजधानी रायपुर पहुंच चुके हैं । एकात्म परिसर में आज पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला । केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने PC में कहा कि झूठे वादे, झूठे इरादे कांग्रेस के नहीं नेक इरादे । बहुत हुआ सट्टे का खेल बाय-बाय भूपेश बघेल..। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया और न ही कुछ दिया । कांग्रेस की गारंटी और कांग्रेस दोनों फेल है । यहां तो गौठान घोटाला हुआ है । गौ माता का श्राप कांग्रेस साफ ।

>>>पुलिस अधीक्षक ने जिले के शहीद परिवारों के घर जाकर मिठाई व पुष्पगुच्छ देकर उन्हें दीपावली त्योहार की बधाई दी | Chhattisgarh”>Read More>>>>पुलिस अधीक्षक ने जिले के शहीद परिवारों के घर जाकर मिठाई व पुष्पगुच्छ देकर उन्हें दीपावली त्योहार की बधाई दी | Chhattisgarh

अनुराग ठाकुर ने कहा कि भूपेश बघेल और कांग्रेस ने हिमाचल में भी कई वादे किए थे, वे भी फेल हुए है । कर्नाटक से लेकर हिमाचल तक इनकी गारंटी फेल हुई है, कोई वादा पूरा नहीं किया है । जैसे दिल्ली में घोटाले करने वाले जेल में है, वैसे यहां पर भी घोटाले करने वाले जेल जाएंगे । हमारी सरकार आएंगी तो हम सरकार बनने के एक सप्ताह बाद ही 25 दिसंबर को किसानों को पैसा देंगे, ये मोदी की गारंटी है । अनुराग ठाकुर ने भाजपा के घोषणापत्र की जानकारी दी और कहा कि गरीबों को आवास नहीं मिला, गरीबों का श्राप कांग्रेस साफ ।




Loading poll ...

कांग्रेस खाने का काम करती है, हम लोगों के खाते में पैसे डालते हैं । हम भ्रष्टाचार मुक्त शासन देंगे । Upsc की तर्ज पर PSC की परीक्षाएं लेंगे । अनुराग ठाकुर ने कहा कि सुना है वो (प्रियंका) भी आई हैं ।  मैं पूछता हूं वे कितनी बेटियों के लिए लड़ी है । रिपोर्ट कार्ड रखने से कांग्रेस सरकार भाग रही है । छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियों को ही रोज़गार मिला है ।

>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<"><<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page