Indian News : मध्य प्रदेश के परसाटोला चिचरंगपुर के जंगल से 6 सितंबर को पुलिस ने 14 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली सजंती को गिरफ्तार किया है। महाराष्ट्र की रहने वाली इस महिला ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह नक्सली नहीं बनना चाहती थी, लेकिन उसे जबरदस्ती इस खतरनाक दुनिया में धकेल दिया गया। सजंती के इस बयान ने नक्सल प्रभावित इलाकों में हड़कंप मचा दिया है।

सजंती की गिरफ्तारी और नक्सली बनने की कहानी : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले की रहने वाली सजंती ने 2011 में नक्सलियों के दबाव में सीपीआईएम पार्टी जॉइन की थी। उसने बताया कि नक्सलियों ने उसे जबरदस्ती अपने साथ ले जाकर ऐसे काम करवाए जो वह नहीं करना चाहती थी। साल 2016 में उसे एमएमसी जोन भेजा गया और तब से वह केबी डिवीजन में सक्रिय रही। उसके ऊपर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, और महाराष्ट्र में कई गंभीर मामले दर्ज हैं।

Read more>>>>महिला सशक्तिकरण की दिशा में वन विभाग की पहल, मां महामाया स्वसहायता समूह की सफलता की कहानी…|




नक्सली दल में शामिल होने की मजबूरी : सजंती ने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता नहीं हैं और वह अपनी दो बहनों और एक भाई में सबसे बड़ी है। उसे नक्सली बनना नहीं था, लेकिन नक्सलियों के दबाव में उसे यह रास्ता चुनना पड़ा। उसने बताया कि नक्सलियों ने उसे ऐसे काम करने के लिए मजबूर किया जो वह कभी नहीं करना चाहती थी। सजंती पर मध्य प्रदेश में 3 लाख, छत्तीसगढ़ में 5 लाख और महाराष्ट्र में 6 लाख का इनाम घोषित था।

पति की मौत और नक्सली जीवन का अंत : सजंती के पति गणेश भी नक्सली दलम में शामिल थे, और 2021-22 में जामशेरा वन चौकी में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए थे। सजंती की ट्रेनिंग ठांडा एरिया में हुई थी, और उसे पहाड़ सिंह ने ट्रेनिंग दी थी। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उसे केबी डिवीजन में भेजा गया, जहां वह नक्सली गतिविधियों में सक्रिय रही। सजंती ने अपने जीवन में बहुत कुछ सहा, लेकिन आखिरकार उसने इस खतरनाक दुनिया से बाहर निकलने की कोशिश की।

Read more>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई : बालाघाट के आईजी संजय सिंह ने बताया कि सजंती के बयान से यह साफ हो गया है कि नक्सली संगठन में शामिल होने वाले लोग हमेशा अपनी मर्जी से नहीं आते, बल्कि उन्हें जबरदस्ती इस रास्ते पर धकेला जाता है। पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है और सजंती की गिरफ्तारी को नक्सल विरोधी अभियान में एक बड़ी सफलता मान रही है। पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से नक्सली संगठनों को बड़ा झटका लगा है और भविष्य में ऐसे मामलों में और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page