Indian News : भिलाई के जुनवानी स्थित ग्रीन वैली के खाली फ्लैट में नकली दूध बनाने का कारोबार चल रहा था जिसे स्थानीय लोगो ने मंगलवार को पकड़ा , पकड़ने के बाद लोगो ने आरोपी की पिटाई कर दी। खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने सैंपल जप्त किया भी पुलिस जाँच कर रही है |
Read More <<< हिंसा और आगजनी के बाद धाराशिव और बीड में कर्फ्यू |
त्योहारों के मौसम में नकली खोवा ,मिठाई धड़्डले से तैयार किये जाते है जो लोग की सेहत के लिए खतरनाक होते है इसी कड़ी में भिलाई के जुनवानी जुनवानी स्थित ग्रीन वैली के खाली फ्लैट में रायगढ़ निवासी सम्पत दास नाम का आदमी और उसके साथी बेकिंग सोडा, यूरिया और डिटर्जेंट की मदद से सिंथेटिक दूध बना रहा था जिसे मंगलवार को स्थानीय लोगो ने पकड़ लिया।