Indian News : मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर | एक तरफ सरकार गरीबों का पेट भरने के लिए मुफ्त में चावल बांट रही है तो दूसरी तरफ कुछ लोग इसी सरकारी चावल से अपनी जेब भरने की कोशिश कर रहे हैं.
चिरमिरी के खाद्य विभाग ने एक व्यापारी के घर से बड़ी मात्रा में पीडीएस चावल की खेप बरामद की है. लंबे समय से सरकारी चावल की कालाबाजारी क्षेत्र में हो रही थी. जिससे हितग्राहियों को इसका फायदा नहीं मिल पा रहा था. कई बार ग्रामीणों के इसके खिलाफ आवाज भी उठाई.
Read More<<<राहुल गांधी का प्रस्तावित छत्तीसगढ़ दौरा टला
लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. सोमवार को पीडीएस चावल के मामले में मनेंद्रगढ़ जिला खाद्य विभाग ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. खाद्य विभाग ने चिरमिरी क्षेत्र में घर से बड़ी तादाद में पीडीएस चावल जब्त किया है. मुखबिर से मिली सूचना मिलने के बाद खाद्य विभाग ने राजस्व अमले के साथ मिलकर कार्रवाई की.
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153