Indian News : रायपुर। देश के लोकतांत्रिक इतिहास में पहली बार छत्तीसगढ़ के रायपुर उत्तर विधानसभा में निर्वाचन का पूरा दायित्व महिलाओं को सौंपा गया है। माक पोल कराने से लेकर निर्वाचन सामग्री जमा करने तक का सारा दायित्व महिलाओं के पास है।
रायपुर उत्तर विधानसभा में 201 संगवारी बूथ हैं, जहां सभी बूथों में महिला अधिकारी ही निर्वाचन का दायित्व संभालेंगी। पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान अधिकारी क्रमांक 1, क्रमांक 2 और क्रमांक 3 तक सभी महिलाएं ही हैं। इस महती कार्य के लिए प्रत्यक्ष रूप से 804 महिलाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है और लगभग 200 महिलाएं रिजर्व रखी गई हैं। इस विधानसभा की आब्जर्वर भी एक महिला आईएएस अधिकारी विमला आर हैं, साथ ही वह लायजनिंग अधिकारी भी हैं। अधिकांश बूथों में सुरक्षा की जिम्मेदारी भी महिलाओं के ही जिम्मे हैं। आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भी आईएएस आफिसर रीना बाबा साहब कंगाले ही हैं।
Read More>>>>Gaurella के मतदान केंद्रों में दिखेगी आदिवासी संस्कृति की झलक