Indian News : दुर्ग | दुर्ग नगर निगम के भाजपा के पूर्व एल्डरमैन एवं सेन समाज युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. प्रतीक उमरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर दुर्ग जिला अस्पताल में जन्म लेने वाले नवजात बच्चों को चांदी का सिक्का उपहार स्वरूप दिया ।


डॉ. प्रतीक उमरे ने पीएम मोदी के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा कि देश को मजबूत फैसले लेने वाला प्रधानमंत्री मिला है । यह देश के लोगों के लिए गर्व की बात है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता के हित में नई-नई योजनाओं को क्रियान्वयन कर रहे हैं तथा अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया जा रहा है । हर वर्ग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और हर व्यक्ति की समस्या को समझकर समाधान करने का प्रयास किया जाता है । कई बड़े-बड़े फैसले लेकर देश को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया जा रहा है । विशेष रूप से चार्टेड अकाउंटेंट सीए मनीष श्रीवास, लवकुश देशमुख, भाजयुमो महामंत्री प्रांजल भारद्वाज, प्रखर भारद्वाज, चेतन साहू, नीलेश उमरे व अन्य युवा उपस्थित थे ।

@indiannewsmpcg

Indian News
7415984153
