Indian News : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आज कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया इसपर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे कांग्रेस का लबारी पत्र बताते हुए कहा कि ऐसा ही एक लबारी पत्र कांग्रेस ने पिछली बार भी जारी किया था, जनता ने उसपर भरोसा किया था लेकिन सत्ता में आने के बाद पिछले 5 साल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सिर्फ़ जनविरोधी कार्य किए, कांग्रेस को तो नया लबारी पत्र जारी करने की जरूरत भी नहीं थी, पुराने घोषणा पत्र का ही एक भी वादा ठीक से पूरा नहीं हुआ है 5 साल मुख्यमंत्री रहने के नाते भूपेश बघेल का ये दायित्व था कि वो पहले पिछले घोषणा पत्र के वादों का हिसाब दें।
इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इस लबारी पत्र में कोई दम नहीं है, 4 पन्नों का लबारी पत्र है जिसमें मात्र 20 बिंदु हैं वो उसमें भी कुछ पिछले घोषणा पत्र के और कुछ भाजपा के संकल्प पत्र के वादे कॉपी किये गए हैं। कांग्रेस सरकार के 4 पन्नों के लबारी पत्र में और 56 इंच का सीना रखने वाले भाजपा के 56 पन्नों के संकल्प पत्र में बहुत फर्क है, भाजपा के 56 पन्नों के संकल्प पत्र में मोदी जी की हर वर्ग, हर व्यक्ति के लिए गारंटी है। कांग्रेस ने पिछले 5 साल किसानों के लिए बड़ी-बड़ी बातें की लेकिन इस लबारी पत्र में उनकी हकीकत सामने आ गई है, इन्होंने भाजपा के संकल्प पत्र की कॉपी करके धान में 100 रूपए तो बढ़ाए लेकिन नक़ल के लिए भी अकल चाहिए।
Read More>>>>PM मोदी पहुंचे Dongargarh, मां बम्लेश्वरी मंदिर में की पूजा-अर्चना
भाजपा के संकल्प पत्र के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि हमारे पास छत्तीसगढ़ के उज्जवल भविष्य के लिए अगले 5 साल का रोड मैप है प्रदेश के विकास का ब्लूप्रिंट है जबकि कांग्रेस के पास सिर्फ 4 पन्नों तक सीमित और 4 लोगों द्वारा बनाया गया एक खोखला लबरी पत्र है।
इसके अलावा आदिवासी विकास पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी अंचलों के विकास के लिए पिछले 5 साल में कांग्रेस सरकार ने कुछ नहीं और इस लबारी पत्र में भी आप देखेंगे तो इन्होने सिर्फ तेंदूपत्ता संग्राहकों को पारिश्रमिक बढाकर 6 हजार देने का वादा किया है और पिछले 5 साल से तेंदूपत्ता का बोनस खाने वाली कांग्रेस ने 4 हजार बोनस देने का वादा किया है यानी कुल लाभ 10 हजार इसके अलावा और कुछ नहीं है जबकि भाजपा के संकल्प पत्र में हमने 5500 रूपए पारिश्रमिक और अतिरिक्त संग्रहण करने वालों को 4500 रूपए बोनस देने जा रहे हैं यानी कुल 10 हजार।
Read More>>>>DRG और BSF टीम ने ध्वस्त किया नक्सली कैंप
साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने जिस प्रकार वादा खिलाफी की उससे उन्हें पता था कि वो दोबारा सत्ता में नहीं आयेंगे इसलिए जितना लूट सकते थे लूट कर लिए अब उनको अपनी हार दिख गई है इसलिए उनकी घोषणा पत्र समिति ने भी सोचा कि जब हार ही रहे हैं तो ज्याद मेहनत क्यों करना, 4 पेज के घोषणा पत्र में 20 बिंदु डाले और औपचारिकता पूरी की, पिछली बार इन्होने राहुल गाँधी के हाथों से लबारी पत्र जारी करवाया था, गंगाजल की कसम खिलवाई थी लेकिन कोई वादा पूरा नहीं किया और राहुल गाँधी को भी ठग दिया इसीलिए इस बार इनके कोई बड़े केन्द्रीय नेता तक नहीं आए।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153
