Indian News : नई दिल्ली | झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन दिल्ली पहुंचे, जहां उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं । हालांकि, चंपई सोरेन ने इन अटकलों को फिलहाल खारिज किया है ।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM नेता चंपई सोरेन दिल्ली पहुंच चुके हैं, जहां वे 3 दिन तक रुकने वाले हैं । चंपई ने स्पष्ट किया है कि वे निजी काम से दिल्ली आए हैं और बीजेपी में शामिल होने की बातों को फिलहाल खारिज कर दिया । सूत्रों के अनुसार, शनिवार रात कोलकाता में उनकी बीजेपी नेताओं से मुलाकात हुई थी और रविवार को दिल्ली में भी बीजेपी नेताओं से मिलने की संभावना जताई जा रही है ।