Indian News

भिलाई। शिक्षा जगत के लिए एक बुरी खबर है। लंबे समय तक शिक्षा जगत से जुड़कर शिक्षा के लिए बेहतरीन काम करने वाले पीआर वासुदेव राव का निधन हो गया। प्रिंसिपल पीआर • वासुदेव राव युगांतर पब्लिक स्कूल और डीपीएस राजनांदगांव समेत कई स्कूलों में बतौर प्रिंसिपल काम कर चुके थे। फिलहाल वे सोमनी के एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल थे। मंगलवार को वे स्कूल ही गए थे। अपनी कुर्सी में ही बैठे थे। तभी उन्हें अटैक आया और अस्पताल ले जा रहे थे। तभी रास्ते में दम तोड़ दिया |

प्रिंसिपल वासुदेव राव को करीब से जानने वाले कॉमर्स गुरू डॉ. संतोष राय बताते हैं, वासुदेव राव बहुत ही मिलनसार थे। युगांतर स्कूल राजनांदगांव को शिखर पर पहुंचाने वालों में वासुदेव राव का बड़ा योगदान रहा। लंबे समय तक युगांतर से जुड़कर काम कर रहे थे। युगांतर के बाद रायपुर के मिंटो इंटरनेशनल स्कूल में बतौर प्रिंसिपल काम करते रहे। इसके बाद डीपीएस राजनांदगांव में प्रिंसिपल बनकर पहुंचे। नीरज स्कूल समेत कई स्कूलों में अपनी सेवाएं दे चुके थे डॉ. संतोष राय याद करते हुए बताते हैं कि, वासुदेव जी को इसी साल मां शारदा सामर्थ्य चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मां शारदा अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इनके साथ काम करने वाले आज 10 अलग-अलग स्कूलों के प्राचार्य हैं। ये शिक्षा जगत के लिए अपूर्णिय क्षति है। निरंतर शिक्षा के लिए काम करते थे। इस कमी की भरपाई कोई नहीं कर पाएगा। आपको बता दें कि, वासुदेव राव राजनांदगांव के हरिओम नगर के प्रिंसेस क्राउन अपार्टमेंट में रहते थे।

You cannot copy content of this page