Indian News : इंडोनेशिया में आज से शुरू हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM narendra modi)  बाली पहुंच गए। वह आज शिखर सम्मेलन के तहत होने वाली बैठकों में प्रतिभाग करेंगे। इस सम्मेलन में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हो रहे हैं।

जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने कहा, हमने विश्व व्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय कानूनों को देखा है। आज दुनिया की नजरें हमारी बैठक पर हैं। मेरी नजर में जी-20 को जरूर सफल होना चाहिए। विडोडो ने कहा, जी-20 के अध्यक्ष के रूप में, इंडोनेशिया ने मतभेदों को खत्म करने के लिए काफी प्रयास किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Pm modi) ने जी-20 शिखर सम्मेलन में भारत का रुख साफ करते हुए कहा कि कोरोना और यूक्रेन युद्ध में दुनिया में तबाही मचाई। उन्होंने का संयुक्त राष्ट्र जैसी संस्थाएं इन मुद्दों पर विफल रही हैं। पीएम ने कहा, हम सभी को यूक्रेन युद्ध रोकने का रास्ता खोजना होगा।

You cannot copy content of this page