Indian News : देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है और कई नए ब्रैंड्स इस सेगमेंट में एंट्री कर चुके हैं. करीब 1 साल के समय में ही ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) देश की नंबर वन इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बेचने वाली कंपनी बन चुकी है. जनवरी महीने में भी इस कंपनी का जलवा कायम रहा. 8 फरवरी 2023 को वाहन पोर्टल के अनुसार,  Ola ने बीते महीने 18,274 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं. इसमें कंपनी के Ola S1 और Ola S1 Pro मॉडल्स के आंकड़ें शामिल हैं. 

फुल चार्ज में 181 KM की रेंज 
बता दें कि इनमें Ola S1 Pro एक प्रीमियम ऑफरिंग है. इसकी कीमत 1.40 लाख रुपये है. स्कूटर में 4kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है. कंपनी का दावा है कि स्कूटर फुल चार्ज में 181 किमी की रेंज ऑफर कर सकता है. स्कूटर में हाइपरड्राइव मोटर दी गई है, जो 11.3बीएचपी और 58 एनएम आउटपुट देती है. ओला एस1 प्रो की टॉप स्पीड 116kmph है. इस स्कूटर की बैटरी को रेग्युलर चार्जर के जरिए सिर्फ 6.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. Ola S1 की बात करें तो इसमें भी वही इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 8.5kW का पीक आउटपुट और 58Nm का टॉर्क पैदा करती है. इसकी बैटरी क्षमता 2.98kW है, जिसके जरिए ओला एस1 को 90 kmph की टॉप स्पीड और 121 किमी प्रति चार्ज रेंज मिलती है. 

ऐसे हैं फीचर्स
दोनों स्कूटर्स की फीचर्स लिस्ट में कोई खास अंतर नहीं है. इनमें अंतर सिर्फ बैटरी पैक का है. दोनों ही मॉडल्स में ट्विन-पॉड हेडलाइट, एप्रन-माउंटेड स्लीक एलईडी इंडिकेटर्स, बॉडी कलर्ड फ्रंट फेंडर, कर्वी साइड पैनल, स्लीक एलईडी टेललाइट, बैक में एक बाहरी चार्जिंग पोर्ट शामिल हैं. इनमें 36-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस है, जिसके जरिए दो हेलमेट रखे जा सकते हैं. 

@indiannewsmpcg

Indian News

Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त की गई है और केवल जानकारी के रूप में दी गई है। ग्राहक को गाड़ी खरीदने से पहले हमेशा कीमत, वाहन की स्थिति और कागज की जांच करनी चाहिए। Indiannews.live कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं देता है।

You cannot copy content of this page