Indian News : जयपुर | जयपुर में आज एक युवती की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव के टुकडों को एकत्रित किया। युवती की पहचान करतारपुरा सैनी कॉलोनी निवासी गीता के रूप में हुई है। महेश नगर थाने के हेड कॉन्स्टेबल रणवीर सिंह ने बताया- सुबह युवती के ट्रेन से कटने की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम से मिली। इस पर पुलिस टीम मौके पर गई। मौके पर युवती की मां गीता सैनी मिली जो 28 ए करतारपुरा सैनी कॉलोनी की रहने वाली हैं।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

बताया जा रहा है कि मृतका की शादी कुछ समय पहले हुई थी। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए एसएमएस मुर्दाघर में रखवा कर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को देने की प्रक्रिया शुरू कर दी हैं। ट्रे्न की चपेट में आने और अन्य कारणों पर जांच की जा रही है। घटना के दौरान आसपास खडे़ लोगों से भी इस विषय में पूछताछ की जा रही है। घटना महेश नगर फाटक की है।

Read More >>>> Actor Salman Khan के घर फायरिंग मामले में लॉरेंस गैंग का शूटर गिरफ्तार…..| Haryana

@indiannewsmpcg

You cannot copy content of this page