Indian News : वाराणसी । मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गौर गांव के रानेचट्टी पर मंगलवार की रात किराने की दुकान के पिछले हिस्से के मकान का ताला तोड़कर नगद सेमत हजारों रुपए का सामान चोर चुरा ले गए। बुधवार की सुबह चोरी की सूचना होने पर दुकानदार मिर्जामुराद थाने पहुंच अज्ञात चोर के खिलाफ लिखित तहरीर दिया।
स्थानीय गांव निवासी दीनानाथ गुप्ता प्रतिदिन की तरह अपनी दुकान को बंद कर खाना खाने के बाद किराने दुकान के सामने बरामदे में सो गया था। इस दौरान अज्ञात चोरों ने दुकान के पिछले हिस्से के मकान का ताला तोड़कर किराने दुकान के अंदर घुस कर बिक्री का 10 हजार नगद सहित जनरल स्टोर का सामान, किराने व मेवा का सामान तथा अन्य लगभग 40 हजार रुपए का सामान चुरा ले गए। भुग्तभोगी दुकानदार जब सुबह उठकर दुकान खोला तो अंदर का सीन देखकर सन्न हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दि है।
Read More <<<< केंद्र सरकार द्वारा जबरन रद्द की जा रही रेल के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन |
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153
