Indian News : बेमेतरा | राष्ट्रीय सैन एकता व जनसहयोग सैन सेवा संगठन के संयुक्त तत्वावधान सैन जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित कराने पर चर्चा एवम् विचार विषय पर गूगल मिट का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में नंदकुमार साय अध्यक्ष केश कला बोर्ड छत्तीसगढ़, चंद्रेश छत्तीसगढ़, मदन लाल ,महेश वैद्य हरियाणा,राष्ट्रीय संयोजक राष्ट्रीय सैन एकता, राकेश श्रीवास राष्ट्रीय अध्यक्ष जनसहयोग सैन सेवा संगठन, महेश पवार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राष्ट्रीय सैन एकता, शैतानाराम गहलोत प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय सैन एकता राजस्थान, मनोज सैन गुजरात,राष्ट्रीय सह संयोजक राष्ट्रीय सैन एकता, श्यामसुंदर सैन जनसहयोग सैन सेवा संगठन अलवर रहे।
गूगल मीट का संचालन राष्ट्रीय जैन एकता के राष्ट्रीय संगठन सचिव ओमप्रकाश सैन निवाई, ने किया।इसके अलावा अन्य संगठनों के पदाधिकारी, वरिष्ठ समाज बंधु, नारी शक्ति व युवा साथी मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी ने राष्ट्रीय सैन एकता के द्वारा वैशाख कृष्ण द्वादशी को संत शिरोमणि सैन जी महाराज की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश की मांग को लेकर चलाए जा रहे अभियान में साथ व सहयोग देने का समर्थन व आश्वाशन दिया। अवकाश की मांग को लेकर चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान व दिनांक 10 नवम्बर, 21 नवम्बर व 30 नवम्बर को ज्ञापन देने के लिए अपनी सहमति जताई तथा सभी से ज्यादा से ज्यादा हस्ताक्षर करवा कर भेजने तथा ज्ञापन देने का आह्वान भी किया। सभी ने एक स्वर में ज्ञापन के साथ शासन को अपनी सामाजिक एकता दिखाने पर जोर दिया।
यह पहला अवसर है जब किसी विषय पर सभी ने बिना वाद विवाद व चर्चा के अपनी पूर्ण सहमति दी हो। सभी ने एकमत होकर दिनांक 7 नवम्बर तक अपने हस्ताक्षर युक्त फॉर्मेट राष्ट्रीय सैन एकता के राष्ट्रीय संयोजक महेश वैद्य को भेजने व उक्त तिथियों को आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नाम ज्ञापन देने पर सहमति व्यक्त की।
Read More >>>> दिवाली पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने किया आदेश जारी…. |
इस अवसर पर मुख्य वक्ताओं के अलावा मदन लाल पवार, बहन प्रेमवती , राजू , सचिन , श्री सांगाराम , शिव कुमार ,दिल्ली, एडवोकेट शिवरतन , अशोक आमेरा , अवधेश , मदन लाल , घनश्याम , शैलेन्द्र ठाकुर ,बिहार, श्याम सुंदर , भागवत प्रसाद , संतोष उमरे , छतीशगढ़, दुर्गा प्रसाद बेमेतरा , महेश कुमार , प्रभुदयाल , रूपेंद्र श्रीवास, चंद्रेश , भाटी सरकार , बहन कीर्तिबेन दसाडिया , गुजरात, बहन विद्या , भानू भूंगरा तथा कई प्रदेशों के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला संयोजक दुर्गा प्रसाद सेन ने दि ।
Read More >>>> तूफानी दौरे पर PM मोदी, कई जनसभाओं को करेंगे संबोधित |
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153