Indian News : हर साल की तरह, इस साल भी 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सार्वजनिक और निजी संस्थानों और स्कूल के छात्रों ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर वन्दे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए दुल्लभछड़ा प्रमुख स्थानों और सड़कों पर तिरंगे झंडे लेकर मार्च निकाला गया. दुल्लभछड़ा सहकारी समिति के अध्यक्ष श्याम कुमार सिन्हा एवं सचिव दीपन सिन्हा सहित कार्यकर्ता प्रणव सिन्हा, व्यास सिन्हा, सुरेश सिन्हा एवं सदस्य प्रदीप सिन्हा एवं अन्य ने अपने कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
दुल्लभछड़ा वन बीट कार्यालय पर कार्यकर्ता फकर उद्दीन, जितेन सिन्हा, कृष्णपद मालाकार, जहीरुल इस्लाम अर्जुन शर्मा ने 15 अगस्त के मौके पर तिरंगा झंडोत्तोलन किया | दूल्लभछड़ा पोस्ट ऑफिस के एसपीएम मृण्मय नाथ, राधाकांत हजाम और आशीष अली ने राष्ट्रगान के साथ तिरंगा झंडा फहराया । उल्लेखनीय है कि दुल्लभछड़ा जीपी रोड पर चरगोला वैली एक्स सर्विसमैन एसोसिएशन ने तिरंगा झंडा सेवानिवृत्त सेना के जवान अभिमुन्य सिन्हा द्वारा फहराया गया और विष्णुप्रिया मणिपुरी पूर्व सैनिक सामाजिक विकास संगठन का तिरंगा झंडा संगठन के अध्यक्ष पूर्व कप्तान रामेश्वर सिन्हा द्वारा फहराया गया । उन्होंने संयुक्त रूप से 5 अगस्त से बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं, बौद्धों और ईसाइयों के अमानवीय उत्पीड़न पर गहरी चिंता व्यक्त की । साथ ही उन्होंने बांग्लादेश सरकार का ध्यान बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों पर हो रहे क्रूर अत्याचार को जल्द से जल्द रोकने और सभी प्रकार की सुरक्षा प्रदान करने की ओर आकर्षित किया ।
Read More>>पिकनिक मनाने गए 53 पर्यटक जंगल में फंसे, SDRF ने सभी को किया सुरक्षित रेस्क्यू….
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153