Indian News : अहमदाबाद | गुजरात के पोरबंदर में शनिवार को चुनाव ड्यूटी पर तैनात दो जवानों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हादसे में 2 जवान घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। गुजरात पुलिस के मुताबिक, पोरबंदर के गोसा गांव में भारतीय रिजर्व बटालियन (IRB) के जवान ठहरे हुए थे। कुछ जवानों के बीच आपसी विवाद हुआ। इसमें गुस्साए एक जवान ने AK-47 से फायरिंग कर दी। घायलों में एक को पेट में और दूसरे को पैर में गोली लगी है।

पुलिस दोनों गुटों के साथियों से पूछताछ कर रही


पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। अभी तक यह नहीं चल सका है कि किस बात में विवाद हुआ था। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जब फायरिंग हुई उस दौरान वे ड्यूटी पर नहीं थे। उन्होंने आगे कहा कि पूरा मामला समझने के लिए मृतक जवानों के साथियों से पूछताछ हो रही है। दूसरे गुट के जवानों के साथियों से भी पूछताछ होगी ।

दो चरण में होंगे मतदान, 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे


गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी 2023 को खत्म हो रहा है। विधानसभा चुनाव के लिए दो फेज में एक और पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। यहां 182 सीटों के लिए मतदान होगा। 1 दिसंबर को 89 सीटों पर और 5 दिसंबर को 93 सीटों पर वोटिंग होगी। नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।

@indiannewsmpcg
Indian News

You cannot copy content of this page