Indian News : भोपाल | मार्च में दूसरी बार मध्यप्रदेश में बारिश हो रही है। सोमवार को भी कई जिलों में ओले-बारिश का दौर रहेगा। मौसम विभाग ने डिंडोरी, बालाघाट और मंडला में रेड अलर्ट जारी किया है। यहां 50 से 60Km प्रतिघंटे तक की रफ्तार से आंधी चल सकती है। सिवनी, जबलपुर, शहडोल और अनूपपुर में ऑरेंज अलर्ट है। ओले और बारिश का अनुमान है। अन्य जिलों में भी मौसम बदला रहेगा।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

इससे पहले रविवार को बैतूल में तेज आंधी के साथ बारिश हुई और ओले भी गिरे, जबकि बारहवी क्षेत्र में बिजली गिरने से 4 मवेशियों की मौत हो गई। शाहपुर के सिलपटी गांव में कच्चा मकान गिर गया। आंधी के कारण कई मकानों के टीन शेड भी उड़ गए। वहीं, सिवनी जिले में भी बारिश और ओले गिरे। जबलपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर समेत कई जिलों में भी मौसम बदला रहा।

Read More >>>> लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद कल होगी कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक….

You cannot copy content of this page