Indian News :खंडवा | CM शिवराज आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे हरसूदतेंदूपत्ता बोनस वितरण कार्यक्रम में हरसूद पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदिरा सागर बांध के कारण विस्थापित हुए हरसूद क्षेत्र में उद्योग लगाने वालों को विशेष छूट देने की घोषणा की |
मुख्यमंत्री ने कुछ आदिवासी मजदूरों को जूते चप्पल पहनाकर बोनस राशि के चौक भी वितरित किए। इस मौके पर सीएम शिवराज ने कांग्रेस की पूर्व सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार ने बिजली ,पानी, सड़क और लोक कल्याण के कोई काम नहीं किए थे। बताया जा रहा है कि वन विभाग की और से तेंदू पत्ता मजदूरों को जूते, चप्पल, पानी की केन और छाता खरीदने के लिए दौ सौ नगद भी दिए जाएंगे।
Read More <<<< भाजपा ने नंदलाल को बनाया Sonbhadra जिलाध्यक्ष |