Indian News : हरियाणा में करनाल नेशनल हाईवे-44 पर धुंध की वजह तीन जगह सड़क हादसे हुए। तीनों जगहों पर 30 गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। जिसमें 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पहला हादसा कुटेल ओवर ब्रिज के पास हुआ है। जिसमें 15 से 16 गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। ट्रक, कार, ट्रैक्टर ट्रॉली और बसें दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं। हादसे में लोग घायल हुए हैं। अचानक हुए हादसे से पुलिस महकमे और वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद भारी संख्या में लोग मौके पर इकट्‌ठे हो गए।


हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहनों के कारण हाईवे पर जाम भी लग गया। हादसे के दौरान घायलों की चीख-पुकार दूर तक सुनाई दे रही थी। धुंध के कारण हुए इस हादसे में हरियाणा रोडवेज की दो बस भी दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं। जिसमें कुछ सवारियों को चोट लगने की सूचना है। इसके अलावा एक डस्टर कार हरियाणा रोडवेज की बस के नीचे जा घुसी। जिसमें सवार लोग घायल हो गए। दुर्घटना के कारण हाईवे पर इधर-उधर खिलौनों की तरह वाहन बिखरे पड़े हुए हैं |


वहीं दूसरा हादसा, मधुबन के पास हुआ है। जहां पर 10 से 12 गाड़ियां हादसे का शिकार हुई। हादसे में लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया और घायलों के परिजनों को सूचित किया। इसके बाद परिजन अस्पताल में पहुंच गए। जबकि तीसरा हादसा करनाल टोल के पास हुआ।

पुलिस जांच में जुटी


पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, धुंध के कारण हाईवे पर हादसा हुआ है। जिसमें 30 वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली है। 12 लोग घायल हुए हैं। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। हादसा किस कारण से हुआ इसका जांच की जा रही है।

बता दें कि जब भी धुंध पड़ती है तो इस तरह के हादसे सामने आते हैं, क्योंकि विजिबिलिटी बहुत ही कम रह जाती है। इसलिए हाईवे पर कोई हादसा हुआ है तो दूसरा वाहन चालक उसको दूर से नहीं देख पाता और दुर्घटनाग्रस्त वाहन में टकरा जाता है। इसी तरह से अन्य वाहन चालक भी हादसे का शिकार हो जाते हैं।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page