Indian News : वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष चुनाव को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. अगर आप उनकी कुछ तस्वीरों को गौर से देखेंगे, तो पाएंगे कि थरूर गले में एक गैजेट लटकाए रखते हैं. शायद आपके मन में सवाल भी आया हो कि ये क्या है.

ये डिवाइस कुछ और नहीं बल्कि एक एयर प्यूरीफायर है. ये एक पर्सनल एयर प्यूरीफायर है, जिसका इस्तेमाल साफ हवा के लिए किया जाता है. भारत में आप इस डिवाइस को खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

थरूर के गले में पड़ा डिवाइस AirTamer ब्रांड का है. इसका एक वेरिएंट Amazon.in पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध है. AirTamer A310 एक रिचार्जेबल पर्सनल एयर प्यूरीफायर है




वैसे इस पर आपका ध्यान जाए ये जरूरी भी नहीं है. क्योंकि ये गैजेट साइज में काफी छोटा है. गले में किसी हार या फिर यूं कहें के पुराने जमाने वाले नोकिया फोन्स की तरह पड़ा ये डिवाइस क्या है? इसकी कीमत कितनी है और किस काम में इस्तेमाल होता है. हम आपको आज इन सभी जवाबों से रू-ब-रू कराएंगे. आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल.

कितनी है कीमत और क्या हैं फीचर्स ?


AirTamer A310 को आप ऐमेजॉन से 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर कूपन 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसे आप ब्लैक और वॉइट दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.


डिवाइस HEPA फिल्टर के साथ आता है, जो यूजर तक साफ हवा पहुंचाने का काम करता है. डिवाइस को पावर देने के लिए एक बैटरी लगी होती है, जिसे आप USB चार्जर की मदद से चार्ज कर सकते हैं.


इसमें एक पावर ऑन/ऑफ बटन दिया गया है. साथ ही हेल्थ नेगेटिव आयन रिलीजर भी है. इसका वजन लगभग 50 ग्राम है और इसे करने के लिए ऐप यूज करना पड़ता है. इस प्रोडक्ट को अमेरिका में तैयार किया गया है. ऐमेजॉन से आप इसे कूपन डिस्काउंट और बैंक ऑफर के साथ खरीद सकते हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मस पर इस प्रोडक्ट को लोगों ने अच्छा रिव्यू दिया है.

You cannot copy content of this page