Indian News : कोलकाता | पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप और हत्या का मामला गरमा गया है. कोलकाता रेप-मर्डर मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुबह 10:30 बजे सुनवाई होगी. सोमवार को जांच एजेंसी सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष से 13 घंटे से ज्यादा पूछताछ की. उनसे आज फिर पूछताछ की जा सकती है. वहीं, आरोपी संजय रॉय का अब पॉलीग्राफ टेस्ट करवाया जाएगा. सीबीआई को कोर्ट से मंजूरी मिल गई है. पॉलीग्राफी टेस्ट से पता चल सकेगा कि आखिर आरोपी कितना झूठ और कितना सच बोल रहा है. जांच एजेंसी आरोपी का मनोवैज्ञानिक टेस्ट करवा चुकी है. सीबीआई, पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष का भी पॉलीग्राफी टेस्ट कराना चाहती है.
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
कोलकाता में 31 साल की ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप के बाद हत्या किए जाने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच आज इस मामले में सुनवाई करेगी. SC ने इस केस को स्वत: संज्ञान लिया है. वहीं, डॉक्टर्स के विरोध-प्रदर्शन से पश्चिम बंगाल की स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गई हैं. डॉक्टर्स के संगठन देशभर में प्रोटेस्ट कर रहे हैं. इधर, बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस दिल्ली पहुंच गए हैं. वे मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे. उसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर सकते हैं.
@indiannewsmpcg
Indian News