Indian News : ग्वालियर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग का खत्म हो चुका है लेकिन अभी भी कई पोलिंग बूथों पर लंबी लंबी लाइनें लगी हुई हैं और मतदाता अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के एक पोलिंग बूथ पर भी मतदाताओं की लंबी कतार लगे होने के कारण कांग्रेस विधायक व कलेक्टर के बीच जमकर बहस हुई।
इस दौरान दोनों के बीच जमकर वाद विवाद हुआ और गहमा गहमी का माहौल बन गया। ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से मौजूदा विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक और कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के बीच जमकर बहस हुई है। विधानसभा क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइन लगे होने के कारण इस बहस की शुरुआत हुई और कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व प्रवीण पाठक एक दूसरे से उलझ गए।
Read More>>>>Amarpatan में दिखा मतदाताओं में उत्साह, मतदान करने युवा वर्ग रहें सबसे आगे