Indian News : रायपुर | रायपुर में तेज रफ्तार हाइवा ने स्कूली बच्चों को टक्कर मार दी । इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है । गुस्साए लोगों ने हाइवा को आग के हवाले कर दिया ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
रायपुर के आरंग थाना क्षेत्र में नवागांव खार के पास एक हादसा हुआ। तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे 17 वर्षीय रुपेश साहू की मौत हो गई और 16 वर्षीय धीरज सेन गंभीर रूप से घायल हो गया । धीरज को रायपुर रेफर किया गया है । दोनों छात्र पल्सर बाइक पर स्कूल जा रहे थे । हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने हाइवा में आग लगा दी, जिससे हाइवा का केबिन पूरी तरह जल गया । पुलिस ने हाइवा चालक को हिरासत में ले लिया है और अतिरिक्त बल तैनात किया गया है । स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण पाया गया है ।
@indiannewsmpcg