Indian News

अंबिकापुरः सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर में प्रेमी की शादी करने से नाराज एक महिला का हाईबोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। पहले महिला अपने घर में खुद को बंद कर ली और फिर हाथों में फिनायल लेकर घंटों हंगामा करती रही। पड़ोसी की सूचना के बाद मौके पर पहुंची 112 की टीम ने महिला की जान बचाई। ये पूरा मामला कोतवाली थाना के जनपद पारा का है।

मिली जानकारी के अनुसार जनपद पारा की रहने वाली महिला की प्रेमी की शादी किसी और के साथ होने वाली थी। महिला इसी बात से नाराज थी। महिला ने पहले अपने आप को घर में बंद कर लिया फिर हाथों में फिनायल लेकर सुसाइड करने की बात कहकर घंटों तक हंगामा करती रही।




इधर महिला की हरकत देख पड़ोसियों ने डायल 112 की टीम को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने महिला के घर को छप्पर को खोलकर अंदर पहुंची। बड़ी मशक्कत के बाद टीम ने महिला के हाथों से फिनायल छुड़वाया और समझाइश दी।

You cannot copy content of this page