Indian News : दुनिया भर में AIDS से जूझ रहे मरीजों के लिए अब राहत की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैज्ञानिकों ने HIV को ठीक करने वाले इंजेक्शन का सफल ट्रायल होने का दावा किया है। बता दें कि HIV एक गंभीर संक्रामक बीमारी है जो व्यक्ति के इम्यून सिस्टम को कमजोर कर देता है, जिससे व्यक्ति की जान तक जा सकती है। हालांकि अब इस गंभीर और लाइलाज बीमारी का वैज्ञानिकों (HIV Vaccine) ने तोड़ खोज निकाला है।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
दक्षिण अफ्रीका और युगांडा में ‘लेनकापाविर’ नामक इंजेक्शन के बड़े स्तर पर किये गए क्लिनिकल ट्रायल से पता चला है कि साल में दो बार इस्तेमाल करने से ये इंजेक्शन युवतियों को एचआईवी संक्रमण से पूरी सुरक्षा देता है। ट्रायल में यह पता लगाने की कोशिश की गई कि ‘लेनकापाविर’ का 6-6 महीने पर इंजेक्शन, दो अन्य दवाओं की तुलना में एचआईवी संक्रमण के खिलाफ बेहतर सुरक्षा प्रदान करता है। सभी 3 दवाएं प्री-एक्सपोजर प्रोफिलैक्सिस यानी रोग निरोधक दवाएं हैं। लेनकापाविर और दो अन्य दवाओं का ट्रायल युगांडा में तीन और दक्षिण अफ्रीका में 25 स्थलों पर 5,000 लोगों पर किया गया।
Read More>>>>बोरे में टुकड़ों में मिली युवक की लाश
वैज्ञानिकों का दावा है कि ‘लेनकापाविर’ इंजेक्शन का ट्रायल सभी 5 हजार प्रतिभागियों पर सफल पाया गया और जिन महिलाओं को लेनकापाविर वैक्सीन दी गई उनमें से कोई भी एचआईवी से संक्रमित नहीं हुईं। दावा किया जा रहा है कि ये वैक्सीन 100 प्रतिशत दक्षता साबित हुई है। सफल ट्रायल के बाद अब यह नई उम्मीद मिली है कि इस लाइलाज बीमारी का उपचार जल्द मिल सकता है।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153