Indian News : आगरा | उत्तर प्रदेश के आगरा में मूवी देखने आए तीन युवकों ने मॉल के शीशे पर पत्थर फेंक दिए। घटना के बाद कई लोग घायल हो गए।

>>>शेयर बाज़ार में तेजी, SENSEX में भी 60 अंक से ज्यादा की बढ़त | Share Market”>Read More>>>>शेयर बाज़ार में तेजी, SENSEX में भी 60 अंक से ज्यादा की बढ़त | Share Market

आगरा में सर्व मल्टीप्लेक्स के बाहर मूवी देखने आए तीन युवकों ने मॉल के शीशे पर पत्थर फेंक दिए, जिससे शीशे टूट गए और कई लोग लहूलुहान हो गए। युवकों ने मॉल के बाहर जमकर हंगामा किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। थाना न्यू आगरा क्षेत्र के सर्विस रोड स्थित सर्व मल्टीप्लेक्स में हुई इस घटना से मॉल में अफरातफरी मच गई ।

You cannot copy content of this page