Indian News: भारतीय रेवले यात्रियों के लिए कई तरह की सुविधाएं प्रोवाइड कराता है, ताकि लोगों का सफर आरामदायक रहे. रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ठहरने के लिए होटल जैसे रूम की व्यवस्था की गई है. यह एसी वाला रूम होगा और इसमें सोने के लिए बेड और रूम की सभी जरूरत की चीजें उपलब्ध होंगी. रातभर के लिए रूम बुक करने पर आपको 100 रुपये से लेकर 700 रुपये तक भुगतान करने पड़ सकते हैं |
@indisnnewsmpcg
Indian News