Indian News : भोपाल | मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण को लेकर पुलिस लगातार एक्टिव और एक्शन मोड में है | इसी कड़ी में पुलिस ने राजधानी भोपाल में कारोबारी के घर दबिश दी जहां पुलिस को भारी मात्रा में नकदी मिली है | पुलिस ने करीब 32 लाख रुपए के कटे-फटे और नए नोट बरामद किए हैं |
Read More>>>FAST 50 News Khabar @IndianNewsMPCG फटाफट खबरे 10-05-2024
लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र पुलिस पूरी तरह चौकन्नी है, पुलिस धन का परिवहन रोकने अलग-अलग स्थानों पर बैरिकेड्स लगा कर चेकिंग कर रही है | इसी दौरान भोपाल पुलिस को सूचना मिली की पंथ नगर अशोका गार्डन में एक व्यक्ति के घर में लाखों की नगदी है, तो पुलिस ने पंथ नगर में छापा मारा |पुलिस को उसके घर से नोटों की गड्डियों मिली, जिसमें 31 लाख 87 हजार 73 रुपए मिले । इसमें 5, 10, 20, 50 और 100 रुपए के कटे-फटे और पुराने और नए नोट हैं | पुलिस ने नोटों को जप्त कर आयकर विभाग को सौंप दिया |