Indian News : जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में एक कबाड़ी दुकान में रखे सामानों में आग लगने से अफरा तफरी मच गई है। कबाड़ी की दुकान शहर के मध्य गीदम रोड पर मौजूद है। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई है। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल पटाखों की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, परपा में स्थित कबाड़ी दुकान में रविवार की शाम अचानक आग लग गई। धीरे-धीरे कर आग फैलती गई। हालांकि, जब आग की लपटें उठने लगी तो दुकान में काम करने वालों की नजर पड़ी। जिसके बाद फौरन सभी लोग दुकान से बाहर निकले। फिर इसकी जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई।
एसडीआरफ के तीन दमकल टीमें को मौके पर भेजा गया है। लंबे समय से यहां कबाड़ के सामानों को डंप करके रखा गया है। मौके पर बड़ी मात्रा में कबाड़ के सामान होने की वजह से आग धीरे-धीरे फैलते ही जा रहा है। अच्छी बात ये है कि आस पास मौजूद किसी भी मकान तक आग की लपटें नहीं पहुंची हैं। अचानक लगी आग से मौके पर दहशत का माहौल बना हुआ है।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153