Indian News : पटना | सुप्रीम कोर्ट के SC-ST आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने के फैसले के विरोध में दलित संगठनों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है । बिहार के कई जिलों में बंद का असर देखने को मिल रहा है, जहां प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए हैं और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
भारत बंद के चलते बिहार के विभिन्न हिस्सों में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है । जहानाबाद में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच नोकझोंक की खबर है । पटना के महेंद्रु इलाके में प्रदर्शनकारी दुकानों को जबरन बंद करा रहे हैं । पूर्णिया में सड़कों पर आगजनी की गई है, जबकि आरा और सहरसा में भी बंद का व्यापक असर दिख रहा है । आरा रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने रानी कमलापति-सहरसा एक्सप्रेस को रोक दिया और सहरसा में एक एंबुलेंस को भी रोका गया । दरभंगा में बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को रोक कर प्रदर्शनकारी केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं ।
Read More>>>यादव समाज ने की विधायक देवेंद्र की रिहाई की मांग, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन