Indian News : रायगढ़। थाना प्रभारी चक्रधरनगर को सम्बलपुरी से गांव के कोसाबाडी पीछे जंगल के पगडंडी में एक महिला का शव होने की सूचना मिली। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की सूचना देते हुए थाना प्रभारी स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। जहां गांव की देसी खड़िया पति कीर्तन खड़िया उम्र 35 वर्ष का खून से लथपथ शव पड़ा मिला।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि शारदा और उसके पति कीर्तन खड़िया के बीच घरेलू बात को लेकर विवाद होता रहता था। विवाद बढ़ा तो कीर्तन खड़िया अपने पास रखे लोहे के फावड़े से शारदा खड़िया के सिर में मारकर उसकी हत्या कर दी और वहा से भाग गया है। चक्रधरनगर पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया।
इसके बाद शिकायतकर्ता निराकार रठिया की रिपोर्ट पर आरोपी कीर्तन खड़िया पर हत्या का अपराध दर्ज किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कीर्तन खड़िया चोरी के मामले में जेल में था। करीब दो माह पहले ही बाहर आया था । गांव आने के बाद से कीर्तन उसकी पत्नी पर चरित्र शंका कर आए दिन झगड़ा और विवाद करता रहता था। आरोपी कीर्तन खडिया पिता जयमंगल खडिया (31) सम्बलपुरी थाना चक्रधरनगर को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।