Indian News : राजस्थान । उदयपुर में एक पत्नी ने अपने पति को होटल में प्रेमिका के साथ रंगरलिया मनाते रंगेहाथों पकड़ा है। पत्नी ने शहर से 70 किलोमीटर दूर सलूंबर कस्बे के एक होटल में प्रेमिका के साथ ठहरे पति को पकड़ लिया। गुस्साई पत्नी ने पुलिस के सामने पति को कई चांटे भी जड़ दिए। बाद में पुलिस ने पति-प्रेमिका को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने प्रेमिका को पत्नी बताया। प्रेमिका ने भी युवक को पति बताया। फिर पुलिस ने पत्नी को बुलाया और पूछा- ये कौन है? पत्नी को सामने पाकर युवक के होश उड़ गए। पत्नी गुस्सा काबू नहीं कर पाई और पति को चांटे जड़ने लगी। पुलिस ने बीच-बचाव किया। गिरफ्तार के बाद एसडीएम ने दोनाें को पाबंद किया।
उदयपुर का एक युवक अपनी प्रेमिका के साथ सलूंबर की एक होटल में ठहरा हुआ था। इसकी भनक उदयपुर में बैठी पत्नी को लग गई। पत्नी ने रात 4 बजे सलूंबर पुलिस को फोन कर बेवफा पति को रंगे हाथ पकड़ने के लिए मदद मांगी।
इसके बाद वह खुद भी सलूंबर के लिए रवाना हो गई। सलूंबर थानाधिकारी हनवंतसिंह सोढ़ा ने भी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए टीम को तुरंत कार्रवाई करने काआदेश दिया। पुलिस टीमों ने कस्बे की लगभग 7 से 8 होटलों में युवक की तलाश की। लेकिन वह नहीं मिला। सुबह करीब 7 बजे पत्नी भी सलूंबर पहुंच गई। अंत में बीएसएनल ऑफिस के सामने गेस्ट हाउस में तलाशी के दौरान महिला का पति प्रेिमका के साथ मिल गया।