Indian News : हैदराबाद में तीसरी मंजिल से छलांग लगाने वाले महादेव सट्टा ऐप के पैनल संचालक सुजीत साव की इलाज के दौरान मौत हो गई । सुजीत ने दुर्ग पुलिस को देखकर बचकर भागने के लिए छलांग लगाई थी, लेकिन न पुलिस से बच सका और न मौत से । ऑपरेशन के बाद से उसकी हालत नाजुक थी । गुरुवार दोपहर उसने दम तोड़ा है ।दरअसल, 29 जून को महादेव सट्टा ऐप के पैनल को पकड़ने के लिए दुर्ग पुलिस हैदराबाद गई थी । इस दौरान दुर्ग पुलिस ने हैदराबाद के सोई अमु रेजीडेंसी गोली डोडी में एक फ्लैट में छापेमारी की । इसी बीच सुजीत पुलिस को देखकर घबरा गया और वह तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी ।

Read More>>>25 हजार के इनामी सिसौली के पूर्व चेयरमैन गिरफ्तार….

इसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। हैदराबाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया । इस दौरान हैदराबाद पुलिस को बगैर सूचना दिए छापेमारी करने पर दुर्ग के 4 सिपाहियों को थाने में बैठा लिया गया था । दुर्ग पुलिस के सिपाहियों ने हैदराबाद पुलिस को अपना आई कार्ड दिखाया तो उन्होंने नाराजगी जताई । हैदराबाद पुलिस का कहना था कि रेड की सूचना उन्हें देनी थी । ज्वाइंट ऑपरेशन करना था । इसके बाद हैदराबाद पुलिस ने पकड़े गए बाकी आरोपियों को रिमांड पर ले जाने की अनुमति दुर्ग पुलिस को दी । दुर्ग पुलिस के चारों सिपाहियों को छोड़ दिया गया था, जिसके बाद वह आरोपियों को लेकर दुर्ग पहुंचे थे ।




Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

जानकारी के मुताबिक, महादेव सट्टा ऐप का एक मामला सुपेला थाने में दर्ज है । उस मामले में पुलिस को लीड मिली थी कि आरोपी हैदराबाद में छिपे हैं और पैनल चला रहे हैं । यहां से दुर्ग ACCU की एक टीम को वहां रवाना हुई थी, जहां से 8 आरोपी पकड़े गए थे, जिसमें 6 आरोपी भिलाई के रहने वाले हैं ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page