Indian News : कोरियन मैन्युफैक्चरर Hyundai ने 2021 में Alcazar 3-row SUV को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। कंपनी ने अब Alcazar को दक्षिण अफ्रीकी बाजार में लॉन्च किया है, जहां इसे Hyundai Grand Creta के नाम से लॉन्च किया गया है। कंपनी ने वहां इसे 449,900 रैंड (लगभग 23.37 लाख रुपये) की शुरुआती कीमत पर बाजार में उतारा है।
नई Hyundai Grand Creta को साउथ अफ्रीका में 6 और 7-सीट कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है। यह लगभग 200 मिमी लंबी है और 5-सीटर क्रेटा एसयूवी की तुलना में 150 मिमी लंबे व्हीलबेस के साथ आती है।
इसमें 180-लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, जिसे दूसरी और तीसरी-रो की सीटों को मोड़कर 1,670-लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। नई हुंडई ग्रैंड क्रेटा उसी K2 प्लेटफॉर्म पर आधारित है जिसपर क्रेटा और किआ सेल्टोस बनी है।
नई ग्रैंड क्रेटा में नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है जो 156bhp की पावर और 191Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंडियन-स्पेक मॉडल के मुकाबले, नई 3-पंक्ति क्रेटा में 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोडीजल इंजन मिलता है। यह इंजन 113bhp की पावर और 250Nm का टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल हैं।