Indian News : रायपुर। एआईसीसी के राष्ट्रीय मीडिया कोऑडिनेटर राधिका खेड़ा ने पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी देश हो या परदेस या समाज हो, वह तभी आगे बढ़ सकता है जब हम उसकी आधी आबादी की वृद्धि के लिए नीतियाँ और फ़ैसले लेकर आए और कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ की “आधी आबादी” का ध्यान रखने के लिए प्रतिबद्ध है। कांग्रेस पार्टी यह गारंटी देती है कि चुनाव जीतने के बाद हम तुरन्त ही प्रदेश की महिलाओं के खाते में गैस सिलेंडर पर 500 रू. सब्सिडी सीधा ट्रांसफर करेंगे जिससे प्रदेश की महिलाओं को घर चलाने में बेहत राहत मिलेगी।
राधिका खेड़ा ने कहा कि इन सिलेंडरों पर मिलने वाली 500 रू. की राशि सीधा महिलाओं के खाते में जाएगी। भाजपा गरीबी रेखा के नीचे वाली महिलाओं को 500 रू. में सिलेंडर देगी। कांग्रेस का वायदा हर वर्ग के लिये है। प्रदेश में हजारो स्व-सहायता समूहों के द्वारा लाखों महिलाओं को रोजगार देने का काम हमने किया है। यह महिलाए वर्मी कम्पोस्ट खाद से लेकर, दिये, अगरबत्ती, साबुन आदि बहुत सी चीज़ें बनाकर बेच रही है।
Read More>>>>Congress नेता Rahul Gandhi ने Ambikapur के चुनावी सभा में भाजपा पर साधा निशाना
राधिका खेड़ा ने कहा कि प्रदेश में हजारो स्व-सहायता समूहों के द्वारा लाखों महिलाओं को रोजगार देने का काम हमने किया है। यह महिलाए वर्मी कम्पोस्ट खाद से लेकर, दिये, अगरबत्ती, साबुन आदि बहुत सी चीज़ें बनाकर बेच रही है। आज महिलाओं के लिये स्वास्थ्य की दृष्टि के लिये कांग्रेस सरकार में दाई दीदी क्लिनिक योजना के शुरूआत के अब इस योजना का फायदा महिलायें उठाई है। हमारी पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर महतारी न्याय योजना के बारे में चर्चा कर रही है। महतारी न्याय योजना में जुड़ने के लिये 9013141414 पर मिसड्काल देकर आज से ही इस योजना में जुड़ सकते है।
Read More>>>>Bhilai : हुकुमचंद के ठिकानों पर IT की Raid
खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी छत्तिसगढ़ की हर महिला के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ी है और मुझे यह बताते हुए बेहद गर्व व आनंद की अनुभूती हो रही है कि इस चुनाव के बाद, हमारी कांग्रेस की सरकार दोबारा बनने के बाद, गॅस सिलेंडर के दाम पूरे देश में सबसे कम छत्तीसगढ़ में होने वाले हैं। जैसे, सामन्य घरेलू गैस सिलेंडर जिसकी कीमत अभी, 974 रू. है वह 500 रू. सब्सिडी के साथ प्रदेश वासियों को महज 474 रू. में मिलेगा और उज्जवला सिलेंडर जो इस समय 607 रू. का है वह 500 रू. की सब्सिडी के बाद केवल 107 रू. का मिलेगा। यह कांग्रेस पार्टी की गांरटी है, हमने पहले भी अपने हर वादे निभाए है, इसे भी निभायेंगे और इसीलिए पूरे छत्तीसगढ़ की जनता कह रही है-“भरोसा बरकरार, फिर से कांग्रेस सरकार”।
पत्रकारवार्ता में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत, बबीता नत्थानी, निवेदिता चटर्जी, लक्ष्मी देवांगन, पूजा देवांगन, चंद्रवती साहू, साक्षी सिरमौर, प्रेरणा साहू उपस्थित थे।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153
