Indian News : अगर कभी ऐसा हो कि आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं और अचानक आपका पर्स ट्रेन से गिर जाए तो आप क्या करेंगे? अगर सोच रहे हैं कि ट्रेन की चैन खींचकर ट्रेन रोककर पर्स को उठा लायेंगे तो हमको आपको बता दें कि ट्रेन को अलार्म चेन खींचकर रोकना कानूनी अपराध है. अगर आप ऐसा करते हैं तो इस अपराध के लिए आपको जुर्माना भी देना पड़ सकता है. यहां तक कि जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है. कई लोगो को इससे जुड़े कानूनों की जानकारी नहीं होती है, लेकिन ऐसी हरकत करने वालों पर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) की नज़र रहती है. अब सवाल है कि चैन नहीं खींच सकते तो अपने पर्स को वापस कैसे पाएं? इसका तरीका हम यहां बता रहे हैं. 

सबसे पहले इस बात को ही समझते हैं कि आप किस सिचुएशन में ट्रेन की अलार्म चैन खींच सकते हैं, क्योंकि अगर इस बात का ज्ञान नहीं होगा तो भरी नुकसान उठाना पड़ सकता है. आप नीचे बताई गई सिचुएशन में ट्रेन की अलार्म चैन खींच सकते हैं. 

अगर कोई आप यात्री या बच्चा छूट जाए और ट्रेन चल दे.




ट्रेन में आग लग जाने पर आप चैन खींच सकते हैं.

बुजुर्ग या दिव्यांग व्यक्ति को ट्रेन में चढ़ने में समय लग रहा हो और ट्रेन चल दे.

अचानक बोगी में किसी की तबीयत बिगड़ जाए जैसे कि दौरा पड़े या हार्ट अटैक आ जाए.

पर्स गिर जाए तो क्या करें?.


अगर आपका पर्स चलती ट्रेन से गिरा है और किसी सूनसान जगह पर गिरा है तो 90 परसेंट यह माना जा सकता है कि आपका पर्स मिल जायेगा. आपको बस इतना काम करना है कि पर्स गिर जाने पर पर्स को न देखकर  सामने के इलेक्ट्रिक पोल पर पड़ा हुआ नंबर देखना है. इसके बाद, आपको RPF की हेल्पलाइन पर कॉल करना है. उन्हें बताना है कि आपका पर्स किन स्टेशन के बीच और कितने नंबर इलेक्ट्रिक पोल के पास गिरा है. इसके बाद, RPF आपका पर्स ढूंढ लेगी. इसके बाद, आप वापस उस स्टेशन पर जाकर अपनी पहचान बताकर अपना पर्स कलेक्ट कर सकते हैं. 

ये नंबर कर लें नोट


रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स का ऑल इंडिया सिक्योरिटी हेल्पलाइन नंबर 182 है. इसे आप किसी भी समय डायल कर मदद मांग सकते हैं. इनसे मदद मांगने पर RPF तुरंत हरकत में आती है और वाजिब मदद पहुंचा देती है. इसके अलावा,  GRP का हेल्पलाइन नंबर 1512 है. इसे भी डायल करके सुरक्षा आदि की मांग कर सकते हैं. रेल पैसेंजर हेल्पलाइन नंबर 138 है. रेल यात्रा के दौरान किसी परेशानी की हालत में इस नंबर को डायल कर मदद की मांग कर सकते हैं. इसके साथ ही, आप ट्रेन कैप्टन, टीटीई, आरपीएफ के ट्रेन एस्कॉर्ट, कोच अटेंडेंट और किसी दूसरे रेलवे के स्टाफ को इसकी जानकारी दे सकते हैं.

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page