Indian News : आज का समय सोशल मीडिया का है। शायद ही कोई होगा जिसका सोशल मीडिया पर अकाउंट नहीं होगा। ट्रैवल ब्लॉगर्स के लिए तो सोशल मीडिया ही उनका सैलरी सोर्स है। लोग सोशल मीडिया के जरिए ही पैसा कमाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर आप ट्रैवल ब्लॉगर बनना चाहते हैं या फिर अपने हाल ही में ट्रैवल ब्लॉगिंग शुरू की है, तो यह आर्टिकल आपके काम का है। क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम ट्रैवल ब्लॉगर्स के लिए भारत के बेस्ट हिल स्टेशन की लिस्ट लेकर आए हैं।

Loading poll ...

यहां ट्रैवल करना आपके लिए सस्ता तो होगा ही, साथ ही आपको वीडियो के लिए अच्छा नजारा भी मिल जाएगा। ट्रैवल ब्लॉगर्स के लिए हिल स्टेशन में ट्रैवल करना सबसे सही ऑप्शन है। ट्रैवल ब्लॉगर्स अगर कुछ खास और अलग जगह पर ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल उनके लिए काम का है। 

Read More >>>> 95 साल की बुजुर्ग महिला ने नागरिक होने का निभाया फर्ज….




भीमताल, नैनीताल

दिल्ली से 300 किमी की दूरी पर यह सबसे अच्छा और सस्ता हिल स्टेशन है। नैनीताल की तरह भीमताल भी एक प्राकृतिक झील के आसपास स्थित है। यहां की झील पुराने पहाड़ी शहर से काफी बड़ी है। भीमताल झील, भीमताल द्वीप, भीमेश्वर महादेव मंदिर, सैयद बाबा का मकबरा, लोक संस्कृति संग्रहालय देखने योग्य स्थान हैं। यहां अगर आप बाईक के जरिए ट्रैवल का प्लान बना रहे हैं, तो आपको एक अकेले के लिए 2 दिन का खर्चा 10,000 रुपये आएगा। इसमें आपका रहना घूमना-फिरना सब शामिल है।

>Read More >>>> मतदान के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के बीच हुआ विवाद |

रानीखेत, उत्तराखंड

लगभग 6100 फीट की ऊंचाई के कारण यहां बहुत ठंड पड़ती है। रानीखेत जाते समय आपको सुंदर नजारा देखने को मिलेगा, क्योंकि यहां आपको बर्फ से ढके पहाड़ों के सुंदर दृश्यों को कैद कर पाएंगे। रानीखेत में देखने लायक स्थान हैं रानी झील, रानीखेत गोल्फ कोर्स, आशियाना पार्क, मनकामेश्वर मंदिर, हैदाखान बाबा मंदिर, बिनसर महादेव मंदिर, भा बांध, दतेत, उपट कालिका मंदिर। दिल्ली से इसकी दूरी 381.4 किमी की दूरी है। आपका यहां पर अकेले व्यक्ति का खर्चा 5000 तक होगा। अगर आप ट्रेन से ट्रैवल करते हैं और वहां जाकर बाइक रेंट पर लेते हैं, तो यह आपके लिए फायदेमंद है। 

Read More >>>> पानी के टंकी में गिरने से हुई मासूम की मौत |

चायल, हिमाचल प्रदेश (Chail)

हिमाचल प्रदेश में 7300 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस छोटे से गांव में दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट मैदान है। यह सबसे शांतिपूर्ण पहाड़ी गांव है। चैल में करने लायक चीजें हैं स्कूल खेल का मैदान, साधुपुल झील, चैल पैलेस, काली का टिब्बा, गुरुद्वारा साहिब और सिद्ध बाबा मंदिर है। आप यहां की संस्कृति को कैमरे में कैद कर सकते हैं। सुंदर प्राकृतिक नजारा देखने के लिए ये जगह सबसे बेस्ट है।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page