- 02 आरोपीयो के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत किया गया कार्यवाही।
- आरोपियों के कब्जे से 25/ पौवा देशी प्लेन मदिरा कीमती 3000/-रूपये व परिवहन में उपयुक्त 01 मोटरसाइकिल कीमती 20000/ रुपये कुल जुमला कीमती 23,000/ रुपये को पुलिस ने किया जप्त।
Indian News : कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों के परिवहन तथा बिक्री पर अंकुश लगाने सख्त निर्देश दिया गया था। जिसपर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक श्री संतराम सोनी के दिशा निर्देश पर चौकी प्रभारी दशरंगपुर सहायक उप.निरीक्षक संजय मेरावी के कुशल नेतृत्व में दशरंगपुर पुलिस द्वारा विशेष टीम तैयार कर आम जनों से मिलकर क्षेत्र को अपराध तथा अपराधियों से मुक्त बनाने अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में क्षेत्र के विश्वसनीय मुखबीर के द्वारा बताये अनुसार घटना स्थल पर पहुंचकर घेराबंदी कर रेड किया गया।
जिसमें आरोपी (1) रमेश निषाद पिता आत्मा राम निषाद उम्र 18 वर्ष साकिन निनवा थाना बेमेतरा जिला बेमेतरा (छ.ग.)। (2) चंद्रशेखर यादव पिता नरेन्द्र यादव उम्र 26 वर्ष साकिन निनवा थाना बेमेतरा जिला बेमेतरा (छ.ग.) को अवैध शराब परिवहन करते रंगे हाथों धर दबोचा गया। आरोपियों के पास रखें एक नीले रंग के थैले में 25 पौवा देशी प्लेन मदिरा कीमती 3000/-रूपये के साथ पकड़ा गया। तथा आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर परिवहन में उपयुक्त 01 मोटरसाइकिल कैलिबर कावासाकी कीमती 20000 /-रूपये को जप्त कर आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। उक्त कार्यवाही में चौकी दशरंगपुर प्रभारी सहायक उप. निरीक्षक संजय मेरावी, स0उ0नि0 रूपलाल पाटवी स0उ0नि0 सुनील यादव, प्रधान आरक्षक 381 सैय्यद समसेर अली, प्रधान आरक्षक 344 रूपेश देवांगन, आरक्षक 772 विजय चन्द्रवंशी, 492 श्रवण यादव, 41 कपिल धुर्वे का योगदान रहा।