Indian News : भिलाई | छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय संविधान दिवस और विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संविधान की रक्षा, देश की अखंडता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एनसीसी कैडेट्स और प्राध्यापकों ने शपथ ली। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनय शर्मा ने संविधान की प्रस्तावना और पर्यावरण संरक्षण की महत्ता पर प्रकाश डाला।
Read more >>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
संविधान दिवस पर ली गई शपथ : राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनय शर्मा ने उपस्थित प्राध्यापकों और एनसीसी कैडेट्स को संविधान की रक्षा, देश की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान की प्रस्तावना विश्व में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है और यह हमारे मूल उद्देश्यों, अपेक्षाओं और दर्शन को दर्शाती है। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी बॉयज विंग के प्रभारी डॉ. हरीश कश्यप ने किया, जबकि एनसीसी गर्ल्स विंग की प्रभारी डॉ. के. नागमणि ने आभार व्यक्त किया।
एनसीसी कैडेट्स ने दिखाई सक्रिय भागीदारी : कार्यक्रम में एनसीसी बॉयज और गर्ल्स विंग के सीनियर और जूनियर कैडेट्स ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस दौरान वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. प्रमोद शंकर शर्मा, अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. लखन चौधरी, शिक्षा संकाय की प्रमुख डॉ. बनीता सिन्हा, डॉ. कविता वर्मा, और पत्रकारिता विभाग के सहायक प्राध्यापक अंशुल तिवारी भी उपस्थित रहे।
विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस पर जागरूकता : इस अवसर पर ‘विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस’ भी मनाया गया। प्राचार्य डॉ. विनय शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया और एनसीसी कैडेट्स को पर्यावरण की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण से निपटने और इसके निवारण के लिए योजनाएं बनाना और उन्हें लागू करना आज के समय की जरूरत है।
पर्यावरण संरक्षण के लिए अपील : डॉ. शर्मा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग और सचेत रहकर समाज को जागरूक करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कैडेट्स से पर्यावरणीय संवर्धन के लिए छोटे-छोटे कदम उठाने और जागरूकता फैलाने की अपील की। इस अवसर पर उपस्थित सभी ने पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी निभाने का संकल्प लिया।
Read more >>>>>महतारी एक्सप्रेस में ऑक्सीजन की कमी से 2 दिन में 4 मरीजों की मौत……..| Chhattisgarh
@Indiannewsmpcg
Indian News
7415984153