Indian News : रायपुर | अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी अपने एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर 14 सितंबर को राजधानी पहुंचे, उनके इस दौरे को लेकर अल्पसंख्यक विभाग ने काफी तैय्यारियां की और जगह जगह उनका स्वागत किया। अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारियों ने एयरपोर्ट से लेकर सभा स्थल पं. दीनदयाल उपाध्याय Auditorium तक रास्ते में कई जगह पर स्वागत मंच बनाकर स्वागत किया तथा बैनर पोस्टर से पूरे मार्ग को सजाया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इमरान प्रतापगढ़ी ने भारी बारिश में किए अभूतपूर्व स्वागत के लिए अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष अमीन मेमन की तारीफ की और पूरे प्रदेश भर से आए कार्यकर्ताओं के हौसले को सराहा। इमरान ने कहा कि छत्तीसगढ़ की फिजा में गंगा जमुनी तहजीब की झलक साफ दिखती है | इसलिए ये BJP की नफरत की दुकान यहां नहीं चलेगी और आने वाले चुनाव में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153
