Indian News : रायपुर | शराबबंदी मामले में मंत्री कवासी लखमा ने इस बार बीजेपी के साथ मीडिया को भी कोस दिया । मंत्री कवासी लखमा का कहना है कि पांच साल में बीजेपी और मीडिया के अलावा “किसी ने भी शराबबंदी को लेकर सवाल नहीं पूछा”।
शराब दुकान खोलने के लिए कई जिलों के लोगों ने आवेदन दिया है । हम चुनाव के दौरान शराब बांटते है । बस्तर क्षेत्र में शराबबंदी कर ही नहीं सकते । वीडियो सामने आने के बाद एक पत्रकार का कहना है कि जब मैं सुकमा गया था अगस्त में…ये सवाल मेरे घर का नहीं था, ये सवाल जनता की ओर से पूछे गए थे । अब इनसे सवाल पूछने का अधिकार जनता ने हमें दे रखा है, अब क्या ही करे…मंत्री जी को शायद ये नहीं पता कि जनता की आवाज पत्रकार ही होते हैं.
Read More>>>वाहन चेकिंग के दौरान 950 नग साड़ी के साथ 9 लोग गिरफ्तार
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153
