Indian News : रायपुर | आयकर की टीम ने दूसरे दिन भी कारोबारी समूहों के रायपुर, भिलाई और दल्ली राजहरा स्थित 14 ठिकानों में जांच की । दिन भर की पड़ताल के बाद पटाखा कारोबारी हुकुमचंद फत्तेचंद के चार ठिकानों से टीमें लौट गई हैं ।
जबकि सुरेश धिंगानी और खनन कारोबारी सौरभ लोढ़ा जैन और उसके भाई के 10 ठिकानों पर पड़ताल जारी है । अब तक इन सभी केे पास से 8 लाख रूपए नगद, दस लाख के जेवरात सीज किए गए हैं ।
छापेमारी महादेव आनलाइन सट्टा एप से जोड़कर बताया गया है । फिलहाल किसी भी कारोबारी के लॉकर जब्त करने की कोई जानकारी नहीं की गई है ।
Read More>>>BJP के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को मिला चुनाव आयोग का नोटिस
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153