Indian News
भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने अभियान का शानदार आगाज किया. रविवार (23 अक्टूबर) को मेलबर्न में हुए आयोजित मुकाबले भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ चार विकेट से जीत हासिल हुई. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पिछले साल दुबई के मैदान पर मिली हार का बदला ले लिया.
टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अभियान का शानदार आगाज किया है. रविवार (23 अक्टूबर) को मेलबर्न में हुए आयोजित मुकाबले में में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को चार विकेट से मात दी. अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ग्रुप-2 के अपने अगले मुकाबले में 27 अक्टूबर को नीदरलैंड का सामना करेगी
. … 364 दिन बाद हुआ बदला पूरा
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला ले लिया. पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. यह वर्ल्ड कप के इतिहास में भारतीय टीम की पाकिस्तान के खिलाफ पहले हार थी. अब 364 दिन बाद मेलबर्न में मिली इस जीत ने उस हार के गम को भुलाने में काफी सहायता की है.