Indian News : गरियाबंद | गरियाबंद में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । जिला मुख्यालय के पुलिस परेड ग्राउंड में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली । इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
गरियाबंद में 78वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न बेहद उत्साहपूर्वक मनाया गया । जिला मुख्यालय के पुलिस परेड ग्राउंड में मुख्य अतिथि रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली । उन्होंने शहीद परिवारों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया ।
Read More>>>चलती ट्रेन में पढ़ रहे थे नमाज़, TC ने कहा – यह मस्जिद नहीं है, देखें VIDEO….
इस मौके पर छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक देखने को मिली, जिसमें पारंपरिक नृत्य और संगीत ने सभी का मन मोह लिया । उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, स्कूली छात्रों और पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया, जिससे पूरे आयोजन में उत्साह का माहौल बना रहा ।