Indian News : सिंगापुर | भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने FIDE वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में वापसी की है। 18 साल के गुकेश ने बुधवार को मौजूदा चैंपियन डिंग लिरेन को तीसरे मुकाबले में ‘टाइम कंट्रोल’ में मात दी। गुकेश ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के मुकाबले में चीनी खिलाड़ी पर पहली जीत दर्ज की है। इस जीत के बाद स्कोर 1.5-1.5 की बराबर हो गया है। गुरुवार को रेस्ट-डे रहेगा।
Read more >>>>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 सिंगापुर : फिडे वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 सिंगापुर में जारी है। इमसें 14 गेम खेले जाएंगे। यह 12 दिसंबर तक चलेगा। जरूरत पड़ने पर ट्राईब्रेकर मुकाबला खेला जाएगा, जो 13 दिसंबर को होगा। वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के इतिहास में पहली बार ऐसा है कि दो एशियाई खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए एक-दूसरे से भिड़ रहे हैं।
Read more >>>>>>>दुर्ग SP ने 38 पुलिसकर्मियों का किया तबादला…….| Chhattisgarh
सिर्फ 4 मिनट खर्च किए : गुकेश ने 37 चालों में जीत दर्ज की। लिरेन को मुकाबले के पहले चरण में काफी समय बर्बाद करने का खामियाजा भुगतना पड़ा। गुकेश ने तीसरा दौर सफेद मोहरों से खेला। 13वीं चाल तक गुकेश के पास 1 घंटे की बढ़त थी और उन्होंने सिर्फ 4 मिनट खर्च किए थे।
लिरेन ने दूसरी तरफ 1 घंटा और 6 मिनट लगा दिए थे। खेल के पहले 120 मिनट में से 40 चालों तक समय में कोई इजाफा नहीं किया जाता। बीच में मुकाबला जटिल होने से लिरेन पर असर पड़ा और गुकेश ने परफेक्ट चालों से उन पर दबाव बढ़ा दिया।
क्रामनिक रणनीति : गुकेश ने क्रामनिक रणनीति अपनाई। यह रणनीति पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रूस के ब्लादीमिर एरिगेसी क्रामनिक ने एक रैपिड मुकाबले में भारत के अर्जुन एरिगेसी के खिलाफ अपनाई थी। एरिगेसी ने वह मुकाबला ड्रॉ कराया था। गुकेश ने लिरेन की सहज गलतियों का फायदा उठाकर जीत दर्ज की। लिरेन के पास आखिरी 9 चाल के लिए सिर्फ 2 मिनट और आखिरी 6 चाल के लिए सिर्फ 10 सेकंड बचे थे। आखिर में उनके पास समय ही बाकी नहीं रह गया।
@Indiannewsmpcg
Indian News
7415984153