Indian News : देश की लाइफलाइन कही जाने वाली भारतीय रेल रोजाना करोड़ों लोगों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाती है. भारतीय रेल का नेटवर्क, दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क (Rail Network) है | भारतीय रेल का कुल नेटवर्क 67,368 रूट किलोमीटर से भी ज्यादा है और इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है. भारतीय रेल की ऐसी कई अद्भुत बातें हैं, जिसके बारे में बहुत कम लोगों को ही जानकारी है |

आज हम आपको भारतीय रेल के बारे में एक ऐसी ही अद्भुत जानकारी देंगे, जिसके बारे में आपको शायद ही मालूम होगा. जी हां, आज हम आपको देश की ऐसे जगह के बारे में बताएंगे, जहां एक नहीं बल्कि दो रेलवे स्टेशन हैं |

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में एक ही जगह पर हैं दो रेलवे स्टेशन

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में श्रीरामपुर और बेलापुर रेलवे स्टेशन एक ही जगह पर स्थित हैं. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. श्रीरामपुर और बेलापुर दो अलग-अलग रेलवे स्टेशन हैं जो एक ही जगह पर स्थित हैं | इन दोनों रेलवे स्टेशनों में सिर्फ इतना ही फर्क है कि एक रेलवे स्टेशन पटरियों की दाईं तरफ है तो दूसरा रेलवे स्टेशन पटरियों की बाईं तरफ है. यहां के लोकल लोगों को तो इन दोनों रेलवे स्टेशनों के बारे में सबकुछ अच्छी तरह से मालूम है लेकिन जो लोग यहां पहली बार आते हैं, वो जरूर थोड़े कन्फ्यूज हो जाते हैं |

दरअसल, कुछ ट्रेनें ऐसी हैं जो श्रीरामपुर रेलवे स्टेशन पर आगमन करती हैं और यहीं से प्रस्थान भी करती हैं. ठीक इसी तरह, कुछ ऐसी ट्रेनें भी हैं बेलापुर पर आगमन करती हैं और यहीं से प्रस्थान भी करती हैं. अब दोनों रेलवे स्टेशन पटरियों के अगल-बगल में हैं तो यहां आने वाले नए लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूज हो जाते हैं कि उन्हें ट्रेन कहां से पकड़नी है |

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page