Indian News : आपका शायद एक दिन भी ऐसा ना हो, जिस दिन आप पानी ना पीते हों. आप अक्सर पानी गिलास में या फिर बोतल के जरिए पीते होंगे. मगर पानी पीते समय क्या आपने कभी उस बोतल के ऊपर बनी हुई लाइंस को ध्यान से देखा है. अगर देखा है तो क्या आपने कभी ये सोचा है कि आखिर पानी की बोतलों के ऊपर ये टंढ़ी-मेढ़ी लाइंस क्यों बनी होती हैं? अगर नहीं, तो आज हम आपको इसके पीछे की छुपी वजह के बारे में विस्तार से बताएंगे.  

दरअसल, बहुत से लोग कई सालों से इन बोतलों को खरीद रहे हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों ने कभी इस बात पर ध्यान ही नहीं दिया कि आखिर इन बोतलों के ऊपर इन लाइंस को उभारने के पीछे क्या कारण होगा. अपने यह भी देखा होगा कि अलग-अलग बोतलों पर अलग-अलग तरह के डिजाइन की लाइनें बनी होती हैं, लेकिन लाइंस होती जरूर हैं.

अगर आपको ऐसा लगता है कि पानी के बोतलों पर बनी ये लाइंस स्टाइल के लिए होती हैं, तो ये भी एक मुख्य कारण होता है. हालांकि, इसका मुख्य कारण यह है कि बोतल पर बनी लाइंस उन्हें मजबूती प्रदान करती हैं. बता दें कि पानी की बोतले हार्ड पलास्टिक से नहीं बनाई जाती हैं, बल्कि पानी की बोतलें बनाने के लिए हार्ड पलास्टिक की जगह सॉफ्ट प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में अगर पानी के बोतलों पर इन लाइंस को नहीं उभारा जाएगा, तो बोतलें आसानी से मुड़ जाएंगी, जिससे उसके टूटने और फटने का खतरा भी बना रहेगा.

इसके अलावा पानी के बोतलों पर इन लाइंस को बनाने का एक और कारण है. पानी की बोतलों पर लाइंस इसलिए भी दी जाती हैं ताकि इसे पकड़ने पर अच्छी ग्रिप मिल सकें, जिससे बोतल हाथ से फिसले नहीं और इसे आसानी से हाथ में पकड़ा जा सके.

@indiannewsmpcg

Indian News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page